Breaking News in Primes

ताला तिवारी ब्यौहर परिवार में हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ विशाल भंडारा। 

सेवा निवृत्त लोकायुक्ति टीआई व डीएसपी अरविंद तिवारी के सानिध्य मे पूर्ण हुई बद्री धाम तीर्थ यात्रा।

0 79

ताला तिवारी ब्यौहर परिवार में हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ विशाल भंडारा।

 

सेवा निवृत्त लोकायुक्ति टीआई व डीएसपी अरविंद तिवारी के सानिध्य मे पूर्ण हुई बद्री धाम तीर्थ यात्रा।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

महीने भर पूर्व ताला तिवारी व्यौहर परिवार के लगभग दो दर्जन से अधिक सदस्य अरविंद तिवारी, डॉ. अबरीश तिवारी, कौशलेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी, अमित तिवारी, उमेश तिवारी, रणधीर तिवारी, जितेंद्र तिवारी आदि सभी सपत्नीक बद्री धाम की यात्रा पर गए हुए थे यात्रा पूर्ण कर गृह निवास ताला लौट सेवानिवृत्त लोकायुक्त टीआई व पुलिस डीएसपी अरविंद तिवारी के सानिध्य में बद्री धाम तीर्थ यात्रा की हवन पूजन के साथ विगत 22 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां अधिकारियों कर्मचारियों तथा राजनीतिज्ञ जनों के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय जनो ने आयोजित भजन ,कीर्तन,व संगीत का आनंद उठाते हुए सुगमता के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किये।

 

बताते चलें कि जिला पंचायत सीधी के प्रथम व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी के परिवार जो वर्तमान में ताला तिवारी ब्यौहर परिवार के नाम से क्षेत्र में जाने जाते हैं के परिवार के लगभग प्रत्येक घर से दो दर्जन से अधिक के सदस्य एक माह पूर्व बद्री धाम की यात्रा पर गए हुए थे तीर्थ यात्रा के बाद गृह निवास ताला पहुंच बद्री धाम तीर्थ यात्रा का हवन पूजन संपन्न कर विशाल भंडारा आयोजित किया गया लोगों को आमंत्रण पत्र प्रदान करते हुए प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई थी जहां संभाग स्तर तक के पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों तथा राजनीतिज्ञ लोगों के साथ मझौली क्षेत्र के भारी संख्या में पहुंचे गणमान्य व आम जनमानस आर्केस्ट्रा मंडली के मुखारविंद से संचरित भजन, कीर्तन का रसपान करते हुए सुगमता पूर्वक बैठ कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किये। जहां तिवारी ब्यौहर परिवार के छोटे बड़े सदस्यों ने सभी आगंतुकों को कुर्सी टेबल में बैठा स्वयं परोस कर लोगों को रुचिकर प्रसाद ग्रहण कराते हुए आनंदित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!