*तेज हवा और तेज वर्षा के बावजूद भी जला एक दिया दुआ का ब्रह्माकुमारी आश्रम पंधाना*
गंगा अटल सेवा।खंडवा।ओम शांति आश्रम पंधाना स्थित माणिकचंदानी बालाजी कॉलोनी में एक दिया दुआओम शांति आश्रम में का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें 2100 दीपक जलाकर पंधाना क्षेत्र की सुख-शांति एवं विश्व कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज तूफ़ान और वर्षा होने के बावजूद भी सभी भाई-बहनों का उत्साह और संकल्प अडिग रहा। मौसम की चुनौती के बीच कार्यक्रम शांति, संकल्प और एकता की ज्योति से पूर्णता तक पहुँचा। जिसमें बालाजी ग्रुप के संदीप चौहान तथा उनकी टीम शामिल रही। इस अवसर पर खंडवा से पधारी बीके. शक्ति दीदी, हरसुद सेवा केंद्र की बीके. संतोष दीदी, ओमकारेश्वर सेवा केंद्र से पूजा दीदी, पांडव भवन मधुबन की धरती से बीके महेंद्र भाई, क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती छाया मोरे जी, किसान संघ के श्री राधेश्याम चाचारिया, मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल तथा क्षेत्र के विभु महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में खंडवा से बीके. रोडमल अग्रवाल, अंजलि गंगराड़े, दिनेश महाजन, परसराम राठौर, चुन्नीलाल माणिकचंदानी, अविनाश नेभनानी, निर्मल मंगवानी एवं अन्य अनेक गणमान्य भाई-बहनों ने भाग लिया।
*बारिश और तूफ़ान के बीच भी आस्था अडिग रही*
बारिश और तूफ़ान के बीच भी दीपों की रौशनी ने यह सन्देश दिया कि जहाँ एकता और शांति का संकल्प हो, वहाँ कोई तूफ़ान उस रोशनी को बुझा नहीं सकता। ब्रह्मकुमारी बहनों का संकल्प के पूरे क्षेत्र में था विश्व में सुख शांति होनी चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर के यह कार्यक्रम रखा गया है साथ ही विधायक छाया मोरे जी ने कहा कि जहां भी ऐसे दुख दर्द का माहौल होता है वहां रात हो या दिन में वहां पहुंच करके सभी को धैर्य धीरज एवं सांत्वना देने के लिए उपस्थित हो जाती हूं तथा सभी के सुख-दुख में काम में आकर अपनी क्षेत्र को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हूं। कार्यक्रम का संचालन पंधाना सेवा केंद्र प्रभारी बीके. सुरेखा दीदी ने भावपूर्ण ढंग से किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी ने मौन ध्यान कर विश्व शांति की कामना की तथा दीपावली की एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हुएरं सुख, समृद्धि और सद्भावना के संदेश का प्रसार किया।
*एक दिया दुआ का’ नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति*
इस अवसर पर ‘एक दिया दुआ का’ शीर्षक से एक भावपूर्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक दिव्य दृश्य एवं शुभ संकल्पों का वातावरण निर्मित किया। दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस आध्यात्मिक स्नेह मिलन ने पंधाना क्षेत्र के निवासियों को एक मंच पर लाकर आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित गणमान्यों एवं आगंतुकों ने एक साथ ब्रह्मभोज (प्रसादी) ग्रहण किया। बालाजी ग्रुप सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहा है और इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनना ग्रुप के लिए हर्ष का विषय है। इस पूरे आयोजन को भव्य और सफल बनाने में बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल एवं संदीप सिंह चौहान, रविकांत सुरपाल, चक्रेश भावसार और नंदिनी गरवे की सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता रही ।