*पीठाधीश्वर पूज्य संत शिरोमणि देवलोक गमन पर सिंधी समाजजनों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन*
खंडवा। शिव शांति आसूदाराम आश्रम लखनऊ के पीठाधीश्वर पूज्य संत शिरोमणि श्रीसांई चांडूराम साहिब जी के देवलोक गमन पर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाजजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सभी उपस्थित समाजजनों की ओर से श्रृध्दासुमन अर्पित करते हुए श्री पूज्य सिंधी पंचायत प्रभारी अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान ने कहा कि यह समाचार अत्यंत दुखद है, यह न केवल सिंधी समाज के लिये बल्कि सम्पूर्ण आध्यात्मिक जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति हैं। संत श्री का सम्पूर्ण विश्व के मानव, जीवों आदि पर आशिर्वाद बना रहे यही भगवान श्री झुलेलाल जी से हम सभी की प्रार्थना है। वही अनिल आरतानी ने कहा कि बडी रोनक होगी आज उस खुदा के दरबार में, एक फरिस्ता पहुचा है जमी से आसमान पर। संपूर्ण विश्व में बसे सिंधी समाजजनों को आप सदैव याद आते रहेंगे। काशी विश्वनाथ ऐसे युग महान् पुरुष को अपने चरणों में स्थान दें। यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि उपस्थितजनों द्वारा मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर संत श्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मोहन दीवान, मेठाराम पिंजानी, हरीश आसवानी, अशोक मंगवानी, मनोहरलाल सबनानी, मनोहर संतवानी, अनिल आरतानी, हरीश आसवानी, प्रदीप कोटवानी, राजेश परचानी, निर्मल मंगवानी, टीकमदास चावला, व्दारकादास मोहनानी, किशोर लालवानी, दीपू हिंगोरानी, रोहित आर्तवानी, गिरीश वासवानी, प्रकाश अवतानी, अश्विन बसंतानी, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल,श्री झूलेलाल समर्थ पैनल पदाधिकारी सदस्यों आदि सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।