*सद्भावना मंच ने पुलिस स्मृति दिवस मनाया*
खंडवा।सद्भावना मंच ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसकर्मियों के बलिदान को नमन किया।सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि मंच के माली कुआं स्थित कार्यालय में आज शाम आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में 10 जवान मां भारती की गोद में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।आज का दिन उनके बलिदान को सदैव याद करने के लिए मनाया जाता है।आपने कहा कि 1960 से आज तक 35,000 से भी अधिक पुलिस कर्मी शहीद हो गए।दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।सद्भावना मंच ने सभी से अपील की है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए।पूर्व डीएसपी आनंद तोमर ने कहा कि मेरे 9 साथी एनकाउंटर में मारे गए, उनको याद कर मन भर आता है।सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, ज च चौरे,गणेश भावसार,त्रिलोक चौधरी,ओम पिल्ले,राधेश्याम शाक्य,कमल नागपाल,महेश मूलचंदानी,योगेश गुजराती,मुरली कोडवानी,अनूप शर्मा,मनीष गुप्ता,अशोक पारवानी,सुनील सोमानी,राजेश पोरपंथ,करण लखौरे,सुभाष मीणा और कैलाश पटेल आदि उपस्थित रहे।