डोईफोडिया में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से ले जाई जा रही 33 सागौन की लकड़ियाँ जब्त
सवादाता – सुजित चौकसे
बुरहानपुर/खकनार । जिले के डोईफोडिया क्षेत्र में सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी 33 सागौन की लकड़ियाँ जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔹 कार्रवाई का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दोपहर 2:00 बजे परिक्षेत्र खकनार में की गई। वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी ले जाई जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने वाहन को रोककर लकड़ियाँ जब्त कीं।
यह पूरी कार्रवाई वन मंडल अधिकारी विद्याभूषण और अधिकारी अजय सागर के निर्देशन में संपन्न हुई।
🔹 आगे की कार्यवाही
वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और जब्त की गई लकड़ियों को थाने में जमा कर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विभाग द्वारा लकड़ी की अनुमानित कीमत और संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
🔹 जिले में पूर्व की उल्लेखनीय कार्रवाइयाँ
बुरहानपुर जिले में पिछले कुछ महीनों में वन विभाग द्वारा कई बड़ी कार्रवाइयाँ की गई हैं —
• उतावली नदी क्षेत्र: 35 क्विंटल सागौन की लकड़ी जब्त।
• नवरेंज (Navra Range): पुलिस और प्रशासन के संयुक्त अभियान में ₹1.25 करोड़ मूल्य की 3 हजार क्यूबिक फीट सागौन जब्त।
• अंबाड़ा (खकनार परिक्षेत्र): ताप्ती नदी में बहाकर ले जाई जा रही 18 नग सागौन लकड़ी (3 घन मीटर) जब्त।
• बकड़ी क्षेत्र: बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की गई।
🔹 विभाग की सख्ती
वन विभाग लगातार जिले में अवैध कटाई और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।