*खरगोन। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*इंदिरा चौहान बनी आरक्षक,मारुगढ़ आश्रम पहुंचकर गुरुदेव विष्णुगिरी बापू से लिया आशीर्वाद*
खरगोन /झिरण्या
झिरण्या तहसील मै लगाता बेटिया क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है! ग्राम बानपुरी की प्रतिभाशाली युवती इंदिरा चौहान का चयन आरक्षक (पुलिस कांस्टेबल) के पद पर हुआ है। और भोपाल मै अभी ट्रेनिंग चल रही है वे आज दीपावली की छुट्टी मिलने के बाद आज शक्ति पीठ ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ पहुंची जहाँ पर 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुगिरी बापू के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया! नवचयनित आरक्षक इंदिरा चौहान ने सफलता प्राप्त करने का श्रेय बापू को बताया! की मै आज जो कुछ भी हु हमारे गुरुदेव की वजह से हु गुरुदेव ने हमें जीवन के हर मौड़ पर सहारा दिया और निरंतर प्रोत्साहित करते रहें! हम उनके बताये मार्ग पर चलते रहें जिसके कारण आज मै इस मुकाम पर पहुंची हु!गुरुदेव ने इंदिरा चौहान को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “समर्पण, मेहनत और संस्कार से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। सनातन धर्म बेटियों के कंधे पर है बेटियां न होती तो संसार न होता बेटियां आदि शक्ति दुर्गा का रूप है! और वो ख़ुश नसीब होते है जो अपना जीवन देश की सेवा के लिए न्योछावर करते है!इस अवसर पर आश्रम परिवार एवं ग्राम के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने इंदिरा चौहान को सफलता की बधाई दी और आगे के जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*