शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण
….
शहडोल 20 अक्टूबर 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नायब तहसीलदार श्री एस एल मांगरे एवं फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर श्री नरेंद्र सोनी द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के आराधना डेयरी एवं गुरु कृपा स्वीट्स एंड डेयरी का निरीक्षण किया तथा अनियमितता पाए जाने पर आराधना डेयरी के संचालक के विरुद्ध 1000 रूपए एवं गुरु कृपा स्वीट्स के संचालक के विरुद्ध 500 रूपए जुर्माने की कार्यवाही की गई।
उन्होंने दुकान संचालकों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री रखने एवं मिलावट न करने की समझाइश दी तथा प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।