दीपावली पर मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने दी जिले और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, एकता और समृद्धि का प्रतीक भी है::शाह
दीपावली पर मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने दी जिले और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, एकता और समृद्धि का प्रतीक भी है::शाह
खंडवा।दीपों के इस पावन पर्व पर प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिलेवासियों को दीपावली, छोटी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
अपने शुभकामना संदेश में मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि दीपावली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, एकता और समृद्धि का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को सरकार और समाज ने मिलकर बढ़ावा दिया है। इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बल मिला है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी नई दिशा मिली है।
मंत्री डॉ. शाह ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे पर्वों के दौरान सादगी, स्वच्छता और सामाजिक समरसता बनाए रखें तथा स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को प्राथमिकता देकर उनके जीवन में भी खुशियों का दीप जलाएँ।