खनि निरीक्षक में चयन के बाद गांव पहुंचे मदन का हुआ भव्य स्वागत* *एक बकरी चराने वाले का बेटा बिना किसी कोचिंग के सफलता हासिल कर बना प्रेरणास्रोत*
*खनि निरीक्षक में चयन के बाद गांव पहुंचे मदन का हुआ भव्य स्वागत*
*एक बकरी चराने वाले का बेटा बिना किसी कोचिंग के सफलता हासिल कर बना प्रेरणास्रोत*
*पन्ना (मध्यप्रदेश)*। पन्ना जिले के ग्राम इटवां खास निवासी मदन साहू पिता चिरौंजी लाल साहू, जब खनि निरीक्षक बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचे तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। 19 अक्टूबर को सुबह जिला मुख्यालय में मदन के पहुंचने का समाचार सुनते ही ग्रामीण, उनके भव्य स्वागत के लिए आतुर हो उठे। उनको जिला मुख्यालय से विशेष वाहन से गांव ले जाया गया, जहां गांव पहुंचते ही, गांव ढोलों और आतिशबाजी की आवाज से गूंज उठा। वहीं घर पर बड़ी संख्या में प्रशंसकों का बधाई देने ताता लग गया। घर पहुंचते ही उनका तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर और आरती उतारकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात वह ग्राम स्थित काली मंदिर और श्री जुगल किशोर जी मंदिर माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उनका गांव की गली-गली में, हर घर में स्वागत की बाट जोह रहे पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा भी उनका तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, आरती उतारकर और परम्परानुसार कुछ रुपए देकर स्वागत व सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने कहा कि परिस्थितियां विपरीत होने के बावजूद भी मदन ने कठिन परिश्रम करके खनि निरीक्षक का पद हासिल कर, प्रेरणादयी मिसाल पेश की है। उनके द्वारा गांव का नाम रोशन करने के साथ ही, उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पांचवां स्थान हासिल कर जिला व मध्यप्रदेश का भी परचम लहराया है। विदित है कि मदन को उनके परिवार ने बकरी पालन कर उच्च शिक्षा प्रदान कराई और घर तथा ग्रामीणों ने परिस्थितियां विपरीत होने के बावजूद भी उनका हौंसला हमेशा बरकरार रखा।
मदन वर्तमान में डाॅ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग में पीएच. डी. शोधार्थी हैं। उन्होंने हाई स्कूल शिक्षा शासकीय हाई स्कूल इटवां खास व हायर सेकेण्डरी शिक्षा शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर से पूर्ण करने के बाद, स्नातक शिक्षा शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर तथा स्नातकोत्तर शिक्षा व शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर से उत्तीर्ण करने के साथ ही पीजीडीसीए डिप्लोमा भी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण किया। तत्पश्चात उन्होंने मध्यप्रदेश स्टेट आई टी सेंटर- मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एम पी एस ई डी सी, भोपाल में जीआईएस एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत रहते हुए, सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक 96 हासिल करने के साथ ही 2023, 2024 व 2025 में लगातार तीन वर्ष गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की, साथ ही इग्नू से जिओइन्फोर्मेटिक्स में डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वह स्नातक शिक्षा के दौरान 25 एमपी बटालियन छतरपुर में सीनियर डिवीजन में एनसीसी कैडेट भी रहे है, जिस दौरान उनको डिवीजन स्तर के एनसीसी बेस्ट कैडेट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
मदन के पिता चिरौंजी लाल साहू का कहना है कि मदन बचपन से ही पढ़ने में होनहार, ईमानदार और अनुशासित रहा है। वहीं माता श्री मती चंदा साहू ने मदन को बचपन से ही कठिन परिश्रम और लगनशील होना भी बताया है। मदन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों माता- पिता, बड़े भाई संतोष कुमार व छोटे भाई लखन, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए, सभी के द्वारा प्रदान किए बहुमूल्य मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए, आभार जताया है।