Breaking News in Primes

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराएं

0 39

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 

उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराएं

 

खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए तथा प्रयास किया जाए कि किसानों को बिना बिना किसी परेशानी के उनकी जरूरत के मुताबिक उर्वरक मिल जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक उर्वरक खरीद कर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कराई जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान तथा खंडवा, पंधाना और हरसूद के एसडीएम भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण केंद्रों पर किसानों की लाइन लगवाने के स्थान पर उन्हें टोकन जारी किए जाएं, ताकि टोकन के आधार पर किसान अपने क्रम अनुसार आसानी से खाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कृषि सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारी नियमित रूप से करें। साथ ही सभी एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र के उर्वरक वितरण केंद्रों और कृषि उपज मंडियों का नियमित रूप से दौरा करें।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी उर्वरक वितरण केंद्रों और कृषि उपज मंडियों में पब्लिक अनाउंसिंग सिस्टम चालू स्थिति में रखे जाएं तथा उर्वरक वितरण केंद्र पर कितना उर्वरक उपलब्ध है, इस बात की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उर्वरक वितरण केंद्र निर्धारित समय पर खोले जाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएपी उर्वरक की उपलब्धता में पिछले दिनों में कमी देखी गई है। अतः इसके विकल्पों के रूप में कौन सा उर्वरक खरीदना चाहिए, इस बात के लिए किसानों को समझाईश दें और जागरूक करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋणी किसानों को सहकारी समितियों से तथा अऋणी किसानों को कैश काउंटर से उर्वरक मिलता रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!