नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री भोंडवे 17 को सिंहस्थ तैयारियो की समीक्षा करेंगे
बैठक प्रातः 10 बजे से म.प्र. पर्यटन विभाग के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई है।
नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री भोंडवे 17 को सिंहस्थ तैयारियो की समीक्षा करेंगे
खंडवा::प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे 17 अक्टूबर शुक्रवार को ओंकारेश्वर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आयुक्त श्री भोंडवे, “सिंहस्थ_2028” को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक प्रातः 10 बजे से म.प्र. पर्यटन विभाग के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सड़क विकास निगम, सेतु विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, विद्युत वितरण कंपनी तथा संस्कृति विभाग के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।