केंद्रीय विद्यालय में वोकेशनल लैब का हुआ शुभारंभ
विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल्स को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया।
केंद्रीय विद्यालय में वोकेशनल लैब का हुआ शुभारंभ
खंडवा::केंद्रीय विद्यालय खंडवा में गुरुवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में नवनिर्मित वोकेशनल लैब का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी. एस.सोलंकी, आदर्श महाविद्यालय खंडवा के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार जैन, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल्स को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। वोकेशनल लैब में इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार ड्रोन स्टेशन, टॉय लाइब्रेरी, टूल स्टेशन, रोबोटिक स्टेशन सोल्डरिंग स्टेशन और इलेक्ट्रॉनिक हब का प्रदर्शन किया गया, जिसकी कलेक्टर श्री गुप्ता ने सराहना की