*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम पंचायत असीर में हुई ग्राम सभा*
धुलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत असीर के हाई स्कूल परिसर में गांव के स्थानीय विशेषताएं उपलब्ध संसाधनों व उनकी समस्याओ के मध्य योजनाओ का चयन किया गया योजना में गांव के विकास की आगामी पंच वर्षीय विजय प्लान तैयार किया गया। इस सभा में लोगों ने मिलकर योजना का चयन किया, जिसमें आंगनवाड़ी भवन स्वास्थ्य केन्द्र शाला भवन, खेतों के रास्ते पुलिया, सीसी रोड, नालियां पाइप लाइन वाई फाई सुविधा घर व गाव में टंट्या मामा भील कि प्रतिमा स्थापित करना और अन्य योजनाओं के पंच वर्षीय योजना में चयनित किए इस दौरान ग्राम के आदिवासी लोग मास्टर ट्रेनर, कर्मचारी सहयोगी व सभी विभाग के कर्मचारी, सरपंच भागवत प्रधान, सचिव डोंगरसिंग अलावे, रोजगार सहायक सचिव, उपसरपंच पुनम चन्द्र महाजन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*