Breaking News in Primes

धामनोद में सीवरेज की खुदाई से हाहाकार, कांग्रेस का हंगामा और चेतावनी

देखिए video धामनोद में सीवरेज लाइन की अस्त-व्यस्त खुदाई से जनता परेशान, कांग्रेस ने किया प्रशासन को आगाह

0 73

लोकेसन-धामनोद संवाददाता मोनू पटेल

 

धामनोद में सीवरेज की खुदाई से हाहाकार, कांग्रेस का हंगामा और चेतावनी

 

देखिए video धामनोद में सीवरेज लाइन की अस्त-व्यस्त खुदाई से जनता परेशान, कांग्रेस ने किया प्रशासन को आगाह

धामनोद नगर में सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर हो रही अव्यवस्था ने आखिरकार जनता के सब्र का बांध तोड़ दिया। नगर की गलियों और मुख्य सड़कों पर महीनों से चल रही अव्यवस्थित खुदाई ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। गड्ढों और अधूरे पड़े कार्यों से राहगीरों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बढ़ती शिकायतों और जनता की नाराजगी को देखते हुए बुधवार को कांग्रेस जनों ने टप्पा कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया कि सीवरेज लाइन का कार्य करने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पूरे नगर में गड्ढे खोदकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। कहीं पाइप खुले पड़े हैं, तो कहीं सड़कें धंस चुकी हैं। बारिश और त्योहारों के सीजन में स्थिति और भी भयावह हो गई है।

कांग्रेसजनों ने कहा कि नगर की जनता, व्यापारी वर्ग और छात्र-छात्राएं सभी इस अस्त-व्यस्त निर्माण कार्य से त्रस्त हैं। रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार के अधिकारियों के माथे पर शिकन तक नहीं है। लोगों का कहना है कि कार्य पूरा करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई, जिससे विकास कार्य की जगह अव्यवस्था ने जन्म ले लिया है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि नगर में तीन दिनों के भीतर अधूरे पड़े सीवरेज कार्यों को दुरुस्त नहीं किया गया और सड़कों को चालू हालत में नहीं लाया गया, तो कांग्रेस पार्टी व्यापक धरना प्रदर्शन और विरोध आंदोलन शुरू करेगी। इसका संपूर्ण दायित्व प्रशासन का होगा।

पूर्व विधायक पाची लाल मेड़ा ने कहा कि जनता की परेशानियों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। सीवरेज लाइन के नाम पर हो रही मनमानी और भ्रष्टाचार पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदारों ने समय रहते काम नहीं सुधारा, तो कांग्रेस जन जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आवाज बुलंद करेंगे।

इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नगर में विकास कार्यों का उद्देश्य जनता की सुविधा होना चाहिए, न कि उसकी तकलीफ बढ़ाना। त्योहारों के बीच धूल, गंदगी और उखड़ी सड़कों से गुजरना किसी सजा से कम नहीं है।

कांग्रेस जनों ने प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा कराया जाए और नगर में स्वच्छता एवं सुरक्षा की स्थिति को बहाल किया जाए। जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर ही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए, ताकि नगर की खूबसूरती और जनजीवन दोनों सुरक्षित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!