किशोर दा की पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच ने गीतों से दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम आयोजित कर उनको गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
*किशोर दा की पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच ने गीतों से दी श्रद्धांजलि*
खंडवा।सद्भावना मंच ने किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर एक स्मरण कार्यक्रम आयोजित कर उनको गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि किशोर दा के नाम से खंडवा शहर को देश के कोने कोने में जाना जाता है।उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में हैं।उनके गाए हुए गीतों के माध्यम से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे।वे विश्व विख्यात और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इस स्वरांजली में संस्थापक प्रमोद जैन,आनंद तोमर, ज च चौरे,गणेश भावसार,सुरेन्द्र गीते,ओम पिल्ले,प्रियंक पाठक, राजा शर्मा, विजया द्विवेदी,अशोक पारवानी,सुनील सोमानी, राधेश्याम शाक्य,त्रिलोक चौधरी,मुरली कोडवानी,योगेश गुजराती,राजेश पोरपंथ,सुभाष मीणा, कैलाश पटेल,आदि उपस्थित रहे।