कौशाम्बी जिले के सात परीक्षा केन्द्रों पर अब से कुछ देर बाद शुरू होगी UPSC की परीक्षा,7 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी,कुल 2688 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी जिले में आज 7 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 2688 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा 02 पालियों में आयोजित की जायेंगी। प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी।वही प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8.00 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 07-सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 07-स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इस परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर एसपी राजेश कुमार और डीएम मधुसूदन हुल्गी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण और निरीक्षण कर रहे है।
परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों व पुलिस को यह आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी कोई अनुसूचित सामाग्री न ले जाने पर इसके लिए गेट पर चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मचारी को को भी निर्देश दिये।सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर और बायोमैट्रिक AI टेक्नीक से भी परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है,जिससे कि कोई भी अवैध सामग्री और फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में इंट्री न कर पाए।
जिले के इन 7 सेंटरो पर होगी परीक्षा..
1. हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी
2. नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी
3. एस ए वी इंटरमीडिएट कॉलेज सैनी
4.किसान इंटरमीडिएट कालेज हेनौता सरसवां
5. मानसिंह इंटरमीडिएट कालेज अलीपुरजीता
6.करारी इंटरमीडिएट कॉलेज करारी
7. सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज , सराय अकिल