पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक:मेडिकल व्यापारी से लूट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड निकला खुद ड्राइवर, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक और बड़ी वारदात का खुलासा किया है।
पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक:मेडिकल व्यापारी से लूट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड निकला खुद ड्राइवर, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक और बड़ी वारदात का खुलासा किया है।
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
खरगोन रोड पर रात में मेडिकल व्यापारी से हुई लूट की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि व्यापारी के साथ चल रहा उसका ड्राइवर ही इस लूट का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम 91,390 रुपये नकद, ड्राइवर का चार हजार रुपये कीमत का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक आरोपी का मोबाइल सहित करीब 65 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
घटना 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे की है जब खरगोन का मेडिकल व्यापारी सचिन अपने ड्राइवर लाला उर्फ संदीप के साथ ईको वाहन से खरगोन लौट रहा था। ग्राम सैलानी घाट के पास एचपी पेट्रोल पंप के आगे तीन अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल अड़ा कर ईको वाहन को रोक लिया। उनमें से एक ने वाहन की चाबी निकाल ली और दूसरे ने व्यापारी का काले रंग का बैग जिसमें 91,390 रुपये नगद और ड्राइवर का मोबाइल रखा था, छीन लिया। चालाकी से ड्राइवर पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने उसका मोबाइल भी लूट लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना पर थाना कसरावद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी मंडलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, फरियादी और ड्राइवर से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान ड्राइवर लाला उर्फ संदीप का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। जब उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने तीन साथियों करण, सुधीर और पारस के नाम बताए।
पुलिस ने तुरंत दबिश देकर तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने चारों आरोपियों से लूटी गई पूरी रकम, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में लाला उर्फ संदीप पिता मोहन मुजाल्दे उम्र 20 वर्ष निवासी टेमला फाटा, करण पिता चंपालाल खांडे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम टेमला थाना मेनगांव, सुधीर उर्फ शंकर पिता नारायण निरवेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नंदगांव और पारस उर्फ दमिया पिता बाबूलाल अमोदे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नंदगांव शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की गई।