Breaking News in Primes

दो स्कूली छात्राओ को सायकल प्रदान की….रोटरी क्लब की बालिका दिवस पर पहल….

0 19

लोकेशन धामनोद

 

दो स्कूली छात्राओ को सायकल प्रदान की….रोटरी क्लब की बालिका दिवस पर पहल….

 

धामनोद। रोटरी क्लब धामनोद ने शनिवार शाम 5 बजे बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब भोपाल हिल्स के सहयोग से दो स्कूली छात्राओं को साइकिल प्रदान की। एक कार्यक्रम कर नगर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और पार्षद डॉ प्रीति पाटीदार और अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्थान अध्यक्ष दीपक प्रधान के आतिथ्य में उनके हाथों से शासकीय कन्या विद्यालय की कक्षा 10 वी की छात्रा योगिता गुलाब जायसवाल धामनोद और कक्षा 8 वी की छात्रा विधि भूपेंद्र ठाकुर सेमलदा को उनके परिजनों के साथ साइकिल प्रदान की।क्लब अध्यक्ष विनोद डोंगले ने बताया कि रोटरी क्लब भोपाल हिल्स के हर्ष मित्तल ने यह साइकिल दी।कलर फुल साइकिल प्राप्त कर छात्राएं काफी खुश हुई।इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में क्लब की सराहना करते हुए कहा कि हम देखते है कि क्लब के लोग हमेशा जनहित के कार्य करते रहते है।रोटरी सहायक मंडलाध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने इस अवसर पर संचालन करते हुए क्लब के कार्य बताए। आभार सचिव संजय पाटीदार ने माना।

रोटरी क्लब के राधेश्याम धाडीया, विकास पटेल,शैलेन्द्र जायसवाल,संजय पंवार, विनोद वर्मा, नरेंद्र प्रजापत आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!