*सद्भावना मंच ने केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को किया ईमेल,ट्वीट।*
खंडवा, हरफनमौला गायक,कलाकार किशोर कुमार को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के लिए तथा खंडवा में स्थित उनके पैतृक निवास को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा क्रय कर हेरिटेज घोषित करने के लिए सद्भावना मंच के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव को ईमेल तथा ट्वीट कर मांग की है। पार्श्व गायक, कलाकार, डायरेक्टर, निर्माता, सभी विधाओं में अग्रणी हरफनमौला किशोर कुमार जिनके देश विदेश में लाखों प्रशंसक है की भावना एवं मांग एवं किशोरदा की ख्याति के अनुरूप राज्य शासन एवं केंद्रीय शासन को गंभीरता से विचार कर वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार कर घोषित करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनन्द तोमर, सुरेंद्र गीते,ओम पिल्लै, अनूप शर्मा, के बी मनसारे,गणेश भावसार, कमल नागपाल, निर्मल मंगवानी,राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य, विष्णु अग्रवाल,योगेश गुजराती, डॉ एम एम कुरैशी, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।