राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पर कालापीपल में ऐतिहासिक पथ संचलन की तैयारियाँ पूर्ण
आज (12 अक्टूबर) को कालापीपल नगर में निकलेगा विशाल पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पर कालापीपल में ऐतिहासिक पथ संचलन की तैयारियाँ पूर्ण….
आज (12 अक्टूबर) को कालापीपल नगर में निकलेगा विशाल पथ संचलन….
कालापीपल दैनिक प्राईम संदेश
कालापीपल।कालापीपल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में स्वयंसेवकों द्वारा जोश और उत्साह के साथ पथ संचलन निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में कालापीपल खंड के अंतर्गत नगर का विशाल पथ संचलन दिनांक 12 अक्टूबर 2025, रविवार को शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा। यह संचलन तत्कालीन दशहरा मैदान (करतार सिंह गुरु दत्ता की भूमि) से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः वहीं पर सम्पन्न होगा।
पथ संचलन को लेकर संघ के स्वयंसेवक व पदाधिकारी इन दिनों व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्वयंसेवकों की टोली नगर के प्रत्येक बस्ती मोहल्ले में जाकर गणवेश वितरण का कार्य कर रहे है। साथ ही प्रत्येक हिन्दू घर पहुंचकर समाज के विभिन्न वर्गों को इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ने का भी आमंत्रण दे रहे हैं।
सूत्रों की माने तो यह पथ संचलन कालापीपल के इतिहास में सबसे अनुशासित, भव्य और प्रेरणादायक स्वरूप में सामने आएगा। नगरवासियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण है।
पथ संचलन का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना का संदेश देना है।