Breaking News in Primes

साइबर फ्रॉड के दो आरोपी और गिरफ्तार

देश के अलग-अलग स्थानों पर 211 साइबर धोखाधड़ी की शिकायते दर्ज।

0 90

साइबर फ्रॉड के दो आरोपी और गिरफ्तार

देश के अलग-अलग स्थानों पर 211 साइबर धोखाधड़ी की शिकायते दर्ज।

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

भवानीमंडी पुलिस को साईबर फॉड गिरोह के 02ओर आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है इसके पूर्व साइबर धोखाधड़ी के इस मामले में भवानीमंडी पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

गिरफ्तार दोनों आरोपी दुर्गेश और निलेश ने फर्म के नाम से संयुक्त बैंक खाता खुलवाकर बेचान किया था बेचान किए गए बैंक खाते को लेकर देश के अलग-अलग स्थानों पर कुल 211 साइबर शिकायत दर्ज हुई है। सायबर फ्रॉड के लिए आरोपी दुर्गेश, निलेश और निखिल के द्वारा मिलकर राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बैक खाता खुलवाया गया था।

सायबर क्राइम को लेकर

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में चल रही कार्यवाही में भवानीमंडी थाना

सी आई रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि म्यूल साइबर फ्रॉड के करने वाले चार आरोपियों को तो पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और इसी कड़ी में गिरोह के दो और आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। गठित पुलिस दल को इस मामले में एक गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अपने स्वयं के बैंक खातो को म्यूल बैंक खातों के रूप में उपयोग कर उन म्यूल बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साईबर धोखाधड़ी कर रहे है। मामले की गंभीरता को लेकर टेक्नीकल विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि दिनेश माली उसके अन्य साथीयों के साथ मिलकर आमजन के साथ म्युल बैंक खातों के माध्यम से साईबर फ्राड कर लाभ प्राप्त करते है जिसको लेकर प्रकरण दर्ज किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा प्राप्त सुचना व तकनीकी विश्लेषण द्वारा साईबर अपराध में संलिप्त बैंक खातो एवं खाताधारको की जानकारी प्राप्त की गई मामले की जांच में 5 अक्टूबर को तीन आरोपीयों दिनेश, निखिल और कन्हैयालाल ( पूर्व बैंक कर्मचारी ) को गिरफ्तार किया जा चुका था वहीं

06 अक्टूम्बर को राजेश नागर पुत्र लक्ष्मीचन्द नागर जाति धाकड उम्र 30 साल निवासी पटाडिया धाकड पुलिस थाना पचोर जिला-राजगढ़ (म.प्र.) को भी गिरफतार किया गया था इसी में 10 अक्टूम्बर को 2 और आरोपियों म्युल खाता धारक दुर्गेश कुमार पुत्र बाबु लाल जाति दर्जी उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर-25, सेन्ट मेरिज स्कूल के पास. महावीर कॉलोनी रामगंजमण्डी पुलिस थाना रामगंजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण तथा निलेश पुत्र छीतर लाल जाति दर्जी उम्र 40 साल निवासी हनुमान मंदिर के पीछे भीम शंकर कॉलोनी वार्ड नम्बर-25, रामगंजमण्डी पुलिस थाना राजगंजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण (राज.) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।

*211 शिकायत दर्ज है इस मामले को लेकर :-*

पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया की इनके द्वारा बेचान किए गए बैंक खाते पर देश में अलग-अलग स्थानों पर 211साइबर शिकायत दर्ज हुई है इनसे और भी कई खुलासे हो सकते हैं आरोपी दुर्गेश, निलेश और निखिल ने मिलकर राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बैक खाता खुलवाया था ।

*पुलिस ने की अपील:-*

पुलिस ने क्षेत्रवासीयो से अपील है कि किसी के प्रलोभन में आकर अपने बैंक खाते की जानकारी या ए.टी.एम.

चैक बुक, ओ.टी.पी. किसी के साथ साझा नही करे तथा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करे किसी भी तरह का साईबर फ्रॉड हो जाने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाने पर इसकी सूचना करे प्रलोभन वाले विज्ञापन व वेबसाईड पर विश्वास ना करें।

*फोटो : पुलिस गिरफ्त में आरोपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!