खालवा में 69 वी लोक शिक्षण शालेय राज्य स्तरीय 17 वर्ष बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज।
खंडवा खालवा दूसरे दिन का खेल,भोपाल संभाग 17 वर्ष बालिका , vs ग्वालियर संभाग 17 वर्षीय बालिका दोनों टीमों के बीच महामुकाबला हुआ।
विशेष रूप से खालवा के खेल परिसर के पत्रकारों का भी सम्मान समारोह हुआ एवं इस अवसर पर भारत न्यूज 24 के युवा आदिवासी पत्रकार रामचंद्र कासडे, भारत नेशनल एवं हर्ष उजाला समाचार के वरिष्ठ वहिद खान, नई दुनिया अमित दुबे, अशोक सोनी स्वदेश समाचार, एवं समस्त खेल परिसर स्टाफ मौजूद रहे।