स्वच्छता संकल्प अभियान की शुरुआत हुई
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
शुक्रवार सुबह 10.00 बजे से मेला मैदान भवानीमंडी मे सुश्री श्रद्धा गोमे उपखंड अधिकारी द्वारा स्वच्छता संकल्प भवानीमंडी अभियान की शुरुआत की गई जिसमे मेला मैदान पर स्वच्छता को लेकर स्वच्छता कर्मियों के साथ उपखंड के अधिकारियों कर्मचारियों जन प्रतिनिधियों गण मान्यजनों सहित आमजनों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी देकर आमजन को जागरूक करते हुए स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र बनाए जाने का संदेश दिया। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, राजकीय कार्मिक, सफाई कार्मिक एवं भवानी मंडी क्षेत्र के अन्य नागरिकगण मेला मैदान में उपस्थित रहे।अभियान का मुख्य उद्देश्य भवानीमंडी क्षेत्र को पॉलीथिन एवं कचरा मुक्त बनाया जाना है जिसके लिए आमजन को समस्त सफाई कार्मिकों एवं कचरा संग्रहण गाड़ियों का समय और मार्ग की जानकारी उपलब्ध करवाई गई साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण करवाया जाकर आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दिवस को संपूर्ण उपखंड(189 समस्त शिक्षण संस्थान, राजकीय कार्यालयों के साथ ही 27 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी स्वच्छता शपथ के साथ इसे श्रमदान उत्सव के रूप में मनाया गया।
*फोटो : स्वच्छता अभियान एवं संकल्प के*