धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी माता शबरी की जन्मस्थली टेंपल सिटी शिवरीनारायण में भव्य संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम १२/१०/२५ को आयोजित होगा
*धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी माता शबरी की जन्मस्थली टेंपल सिटी शिवरीनारायण में भव्य संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम १२/१०/२५ को आयोजित होगा*
अत्यंत हर्ष की बात है कि विजयदशमी संघ की अघेय यात्रा की १०० वर्ष है , या हम सभी जनों के लिए गर्व का क्षण है इस शुभ घड़ी में धर्म एवं आध्यात्म की नगरी टेंपल सिटी सिटी शिवरीनारायण में भव्य शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम दिनांक 12/ 10 /2025 दिन- रविवार समय – ०२:०० दोपहर को आयोजित किया जाएगा जिसमें काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे एवं शिवरीनारायण नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री नागेंद्र वशिष्ठ जी (क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मध्य क्षेत्र) होंगे ।
दिनेश साहू की रिपोर्ट*