*दीवाने झूलेलाल के….संस्था का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न*
*51 सामाजिक बंधुओं का सामूहिक जन्मदिन मनाया*
*समाज में एकता बढ़ाने का विनम्र प्रयास*
खंडवा।समाज में आपसी सौहार्द्र बढ़ाने और एकता में अभिवृद्धि के उद्देश्य से सामूहिक जन्मदिन मनाए जा रहे हैं।गुरुवार रात्रि 51 बंधुओं का जन्मदिन मनाया गया।सभी का पुष्पहार से अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई।भगवान झूलेलाल के मंदिर में बधाईयों की बौछार देखने को मिल रही है।
दीवाने झूलेलाल साईं के संस्था ने अल्प विराम के पश्चात गुरुवार रात्रि एक बार फिर आयोजन किया।कार्यक्रम संयोजक विक्रम सहजवानी और जैकी रेवतानी ने बताया कि दशहरा मिलन समारोह में अतिथि के रूप में पंडित श्याम शर्मा,पंडित गोपाल भारद्वाज,पंडित लवेश शर्मा,पंडित पलाश भारद्वाज,सिंधी सेवा मंडली के अध्यक्ष मेठाराम पिंजानी, पूज्य सिंधी पंचायत के प्रभारी अध्यक्ष मोहन दीवान, विशेष सलाहकार अनिल आरतानी,सह सचिव किशोर लालवानी,सहयोगी सदस्य जयरामदास खेमानी,राम वासवानी,लेखराज हेमवानी,राजेश परचानी,संजय सभनानी,मूलचंद फतवानी,प्रकाश चंचलानी,मनोज उधलानी,प्रकाश आहूजा,राम छुट्टानी,चंद्र कुमार वाधवा,राजू वाधवा,शत्रुघ्न वासवानी,मुकेश राजानी,परमानंद फतवानी,नानक बजाज,मनोज कोटवानी,नरेंद्र संतवानी,संतोष खेरवानी,कुमार फतवानी और सोनू संतवानी आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत कमल नागपाल, विक्रम सहजवानी, जैकी रेवतानी,नीरज फतवानी,अनिल सभनानी,दीपक कपूर,योगेश सोनी,प्रवेश माहेश्वरी,नरेश लालवानी,प्रदीप कोटवानी,दयाराम नेभनानी,हरीश रिजवानी,अजय विधानी, कुंदनदास चेतवानी,शम्मू चंचलानी,कैलाश चंचलानी,मुरली कोडवानी,मुरली दौड़ानी,किशोर चंदवानी,अनिल सहजवानी,कमलेश पमनानी,साहिल मंगवानी,अमित वेदानी आदि ने किया।
इस अवसर पर मोहन दीवान ने कहा कि यह संस्था एकत्रीकरण का पुनीत कार्य कर रही है,जो सराहनीय प्रयास है।मेठाराम पिंजानी ने जन्मदिन और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।अनिल आरतानी ने कहा कि मेरे 56 वर्षीय जीवनकाल में जो आनंद यहां सभी के साथ जन्मदिन मनाने ने आया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
संचालन करते हुए कमल नागपाल ने कहा कि अब तक 600 से अधिक सजातीय बंधुओं ने अपना जन्मदिन लाल साईं के मंदिर में मनाकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है।
मुकेश राजानी ने सभी की ओर से संस्था आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संचालन कमल नागपाल ने किया और आभार मनीष कुमार मलानी ने व्यक्त किया।