लोकेशन – धामनोद
धामनोद का सनी बना राहवीर — घायल की जान बचाने पर मिलेगा ₹25,000 का पुरस्कार
धामनोद में एक सड़क हादसे के बाद मानवीयता की मिसाल पेश करने वाले ग्राम धानी के निवासी सनी पिता बाबू सिंह जाट को शासन की ओर से ₹25,000 का पुरस्कार देने का प्रस्ताव भेजा गया है। सनी ने हाल ही में हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक रितेश पिता सोनू की जान समय पर अस्पताल पहुँचाकर बचाई थी।
धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सनी ने बिना किसी स्वार्थ और भय के गंभीर घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जिसके कारण उसकी जान बच पाई। इस कार्य की सूचना पुलिस द्वारा शासन को भेजी गई थी। अब “राहवीर योजना” के अंतर्गत सनी को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹25,000 देने का प्रस्ताव भेजा गया है।
“राहवीर योजना” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक जनहितकारी पहल है, जिसे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लागू किया है। इस योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल लोगों को “गोल्डन ऑवर” यानी दुर्घटना के तुरंत बाद मिलने वाली चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत यदि कोई नागरिक किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुँचाता है और उसकी जान बचाने में मदद करता है, तो उसे सरकार की ओर से ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। हालांकि, यह सहायता केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जो घायल व्यक्ति के परिजन या रिश्तेदार नहीं होते।
थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि सनी जाट का यह कदम समाज में मानवता की एक प्रेरक मिसाल है। उन्होंने बिना झिझक, बिना डर और बिना किसी स्वार्थ के ज़रूरतमंद की मदद की। ऐसे नागरिकों से प्रेरणा लेकर समाज में जागरूकता बढ़ेगी कि एक सही समय पर की गई मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।
“गोल्डन ऑवर में मदद, बचा सकती है ज़िंदगी” — यही संदेश “राहवीर योजना” देने का प्रयास कर रही है।