खालवा में किसानों ने निकाली रैली::मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राहत राशि, बीमा भुगतान और समर्थन मूल्य पर खरीदी की उठाई मांग
खालवा में किसानों ने निकाली रैली::मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राहत राशि, बीमा भुगतान और समर्थन मूल्य पर खरीदी की उठाई मांग
खंडवा (खालवा)भारतीय किसान संघ खालवा के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसान सीताराम बाबा आश्रम में एकत्रित हुए और वहां से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार राजेश कोचले को सौंपा।
किसानों ने मांग की कि हाल ही में खराब मौसम और अन्य कारणों से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि और फसल बीमा की राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाए। साथ ही किसानों ने सोयाबीन और मक्का की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की भी मांग की।
रैली के दौरान किसान “हम अपना हक़ मांगते हैं, किसी से भीख नहीं”, “जय बलराम”, “जय जवान, जय किसान” जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े। ज्ञापन सौंपने के बाद किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।