Breaking News in Primes

मिशन शक्ति” एवं “यातायात जागरूकता अभियान” के तहत पुलिस लाइन कौशांबी में कार्यक्रम आयोजित

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद कौशाम्बी मे पुलिस अधीक्षक कौशांबी श्री राजेश कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकार कौशांबी/ यातायात/लाईन्स श्री जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में आयोजित “मिशन शक्ति अभियान” व “यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षु आरक्षियों, पुलिस लाइन के समस्त महिला एवम पुरुष अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद के सभी थानों से प्रतिनिधित्व में उपनिरीक्षक व आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कौशांबी श्री जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय द्वारा मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों की आवश्यक ब्रीफिंग की गई एवं सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा महिलाओं की सहायता के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान को सफल कराए जाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्व की भली-भांति जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर श्री पंकज शर्मा मुख्य प्रशिक्षक ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ द्वारा महिला शशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा के विषय मे ब्रीफ़िंग किया गया साथ ही यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत रूप से सड़क दुर्घटना के कारण एवं सावधानियां, गुड- सीमेटेरियन,आई.टी.एम. एस. की कार्य-प्रणाली एवम अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वयं यातायात नियमों का पालन करने तथा अन्य लोगों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गई। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा श्री पंकज शर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी /लाइन्स श्री जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक श्री देवपाल, RTC प्रभारी/ निरीक्षक श्री शिवचरण, रिजर्व पुलिस लाईन्स व जनपद के विभिन्न थानों से लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी तथा 400 प्रशिक्षु आरक्षी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!