नई नवविवाहिता 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, पति भी निकला तस्करी में शामिल
पुलिस पता लगा रही हैं तस्करी रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
नई नवविवाहिता 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, पति भी निकला तस्करी में शामिल
पुलिस पता लगा रही हैं तस्करी रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
उज्जैन।मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक नवविवाहिता महिला 5 किलो गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई। नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही इस महिला को शायद अंदाज़ा नहीं था कि उसके कदम उसे सीधा सलाखों के पीछे ले जाएंगे।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह गांजे की तस्करी कर रही थी। आरोपी महिला ने गांजे को प्राइवेट कपड़ों में छिपा रखा था ताकि किसी को शक न हो सके। लेकिन उज्जैन पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी।
गिरफ्तारी के बाद महिला से की गई पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ। महिला ने बताया कि इस गैरकानूनी काम में उसका पति भी शामिल है। इस बयान के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के पति को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।