कैसे सफल होगी 11 अक्टूबर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की शिविर?
आज 9 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर होंगे रोजतगार सहायक!
कैसे सफल होगी 11 अक्टूबर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की शिविर?
आज 9 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर होंगे रोजतगार सहायक!
रामेश्वर द्विवेदी सीधी/मझौली
अभी हाल ही में 7 अक्टूबर को आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान हेतु परीक्षण व चिन्हांकित शिविर का आयोजन अव्यवस्था के साए में औपचारिकता पूर्ण संपन्न कराया गया जहां दिव्यांगों एवं उनके साथ आए परिजनों को कड़े धूप में जमीन पर बैठ पंजीयन व परीक्षण कराना पड़ा यहां ना तो बैठने की समुचित व्यवस्था कराई गई थी ना ही लाने ले जाने की पंजीयन टीम परीक्षण कक्ष से अपने सुविधा और आराम के हिसाब से जनपद कार्यालय के पोर्च के नीचे काउंटर खोल बैठे हुए थे जहां धूप में दिव्यांगों के परिजनों को दिव्यांग को गोदी में लेकर भटकना पड़ा। इस दौरान यदि गिने-चुने अधिकारियों – कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत कर्मियों को छोड़ दिया जाए तो जनपद के प्रमुख जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक भी नदारत रहे। जिसका खामियाजा यहां उपस्थित अधिकारीयों –कर्मचारियों को भुगतना पड़ा जहां पहुंचे सांसद- विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को पूर्व की तरह डांट फटकार लगाते हुए हिदायत दी गई है कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो। ऐसे में जबकि भले ही चाहे ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक दिव्यांगों के सहयोग में ना दिखे हो पर पता नहीं कितनी समय इसी दिनांक को दो दर्जन से अधिक ग्राम रोजगार सहायक जनपद पंचायत प्रांगण में पंचायत इंस्पेक्टर रोशन लाल गुप्ता को सामूहिक रूप से ज्ञापन पत्र सौंपते हुए शासन -प्रशासन के आदेशों का हवाला देते हुए चेताया है कि यदि दो दिवस के अंदर हम लोगों के माह जुलाई, अगस्त 2025 का मानदेय एवं संपर्कता एप सर्वे की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग 9 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश में चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अभी तक की जो खबर है तो ग्राम रोजगार सहायकों के भिन्नता पूर्ण दो-तीन महीने से लेकर सालों का मानदेय लंबित है वही 1000 प्रतिमा सतर्कता सर्वे की प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान भी नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में यदि रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर होंगे तो 11 तारीख को आयोजित होने वाली दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चों की शिविर समुचित ढंग से संभव हो पाना मुमकिन नहीं नामुमकिन होगा! अब देखना होगा जनपद पंचायत के अधिकारी ग्राम रोजगार सहायकों को मनाने में क्या कुछ कवायत करते हैं।