Breaking News in Primes

कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध देशी शराब, आरोपी को पेश किया कोर्ट में,आबकारी विभाग की बजाय पुलिस पकड़ रही अवैध शराब

0 18

कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध देशी शराब, आरोपी को पेश किया कोर्ट में,आबकारी विभाग की बजाय पुलिस पकड़ रही अवैध शराब

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात बन छोड़ पुलिया के समीप साथ पेटियांअवैध देशी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है ।लेकिन एक आरोपी पुलिस को चकमा दे देकर भागने में सफल हो गया ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब की पेटियां जब्त कर केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि अवैध शराब पकड़ने का काम आबकारी विभाग के जिम्मे है ।लेकिन अक्सर देखने में यह आ रहा है की पुलिस ही आबकारी विभाग का काम कर रही है। भारी भरकम आबकारी विभाग का अमला तमाशा बीन बना हुआ है।

मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस थाने एएसआई रमेश गौर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा बीती दरम्यानी रात अवैध शराब की 7 पेटियां बनछोड की पुलिया पर रखे हुए बनछोड निवासी गोलू कहार को हिरासत में ले लिया।जबकि पुलिस आने की भनक लगते ही डामड़ोंगरी निवासी दूसरा आरोपी फरार हो गया।जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब देसी मसाला जब्त कर ली है।।यह अवैध की कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई जा रही है।एएसआई रमेश गौर ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड कर कोर्ट में पेश किया गया।डमडोंगरी निवासी दूसरे आरोपी की कोतवाली पुलिस तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!