हप्सिली में श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बाल कृष्ण लीलाओं का मनोहारी वर्णन
विधायक देवेंद्र पटेल पहुंचे आयोजन में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
बेगमगंज। तहसील के ग्राम हप्सिली में इन दिनों नो दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। कथा के छठवें दिन कथावाचक नवीन बिहारी महाराज ने भगवान कृष्ण के बाल्य रूप की लीलाओं का अत्यंत मनोहारी वर्णन किया, जिसने सभी श्रोताओं को भक्ति के रस में डुबो दिया। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल भी आयोजन में शामिल हुए।
कथा में नवीन बिहारी महाराज श्री ने मंच पर भगवान कृष्ण के बाल रूप के विभिन्न क्रियाकलापों और नटखट लीलाओं का सजीव चित्रण किया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान ने बाल्यकाल में अपनी अलौकिक शक्तियों से भक्तों को आनंदित किया और धर्म की स्थापना की। उन्होंने श्रीकृष्ण विवाह का मंचन किया। कथा के माध्यम से उन्होंने कहा कि इस संसार मे भव सागर से पर लगने के लिए गौसेवा जरूरी है। उन्होंने गौसेवा के महत्व पर विस्तार से वर्णन किया वही वर्तमान परिस्थितियों में गौमाता की दयनीय हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गौमाता की खराब हालत ही है जो आज कोई परिवार सुखी नही है। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने पहुंचकर माथा टेका। इस पावन कथा के मुख्य यजमान हप्सिली ग्राम के छिरोलिया परिवार से अरविन्द छिरोलिया एवं उनका समस्त परिवार है, जो पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ कथा आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्म लाभ लेने पहुँच रहे हैं। कथा का समापन 8 अक्टूबर को होगा। वही 9 अक्टूबर के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आयोजक परिवार ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से सपरिवार पधारकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
फोटो – भागवत कथा में विधायक