Breaking News in Primes

किशोर नगर में संपूर्ण मास होगा कार्तिक महात्म्य कथा का वाचन

0 31

*किशोर नगर में संपूर्ण मास होगा कार्तिक महात्म्य कथा का वाचन*

 

खंडवा। किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थित भगवत कृपा भवन के समीप क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा कार्तिक मास में महात्म्य कथा वाचन बड़ी श्रध्दा पूर्वक प्रारंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्तिक मास का विशेष धार्मिक महत्व ग्रंथों में वर्णित है। कार्तिक मास के अवसर पर कार्तिक मास महात्म्य कथा का वाचन आरंभ हुआ। इस कार्तिक मास में प्रातः काल में स्नान का भी महत्व है। वही पवित्र नदी एवं पवित्र जलाशय में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। इस दौरान कार्तिक मास की कथा एवं कहानी का वाचन संपूर्ण मास प्रतिदिन प्रातः 5 से 6 बजे तक मातृशक्ति श्रीमती कुमकुम उपाध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन कथा के दौरान परिवार में सुख शांति एवं धन धन्य के भंडार भरे रहे की कामना के साथ तुलसी माता एवं शालिग्राम का श्रद्धा पूर्वक पूजन भी किया जा रहा है। घन्टी शंख की धूनी के साथ आरती के पश्चात् कथा का विश्राम हो रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन अंजुला चितोडें, ज्योति मंगवानी, रंजीता श्रीवाल, आरती कनक चितोडें, नेहा मंगवानी आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!