*डुण्डासिवनी पुलिस ने लोगों को दिया नवरात्र/ दिवाली का उपहार*
लोकेशन — सिवनी
संवाददाता – जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव सिवनी
*9584667143*
*19 आवेदकों के गुम मोबाइल तलाश कर वापस दिलाये।*
सिवनी — श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील मेहता लगातार प्राप्त हो रहे गुम मोबाइल फ़ोन खोजने के संबंध में न केवल प्रोतसाहित कर रहे थे आपितू प्रयासरत थे कि दीपावली के पूर्व ही उनके फोन अधिक से अधिक खोज कर दिये जा सके। इसी क्रम में एएसपी महोदय श्री दीपक मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पूजा पाण्डेय के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होते रहते हैं।
थाना डूण्डासिवनी प्रभारी सतीश तिवारी व्दारा थाना स्तर पर स्वयं के नेतृत्व में आरक्षक अंशुमन राजपूत, विक्रम देशमुख, कृष्ण कुमार भालेकर की विशेष टीम गठित कर थाना में प्राप्त गुम मोबाइल आवेदनों को एकत्रित कर बड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए तकनीकी सहायता एवं विशेष प्रयास से गुम हुए 19 आवेदकों के 2 लाख 90 हजार कीमति मोबाइल फोन को खोजने में सफलता प्राप्त की।
मोबाइल फोनों का आज दिनांक 08.10.2025 दिन बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डेय, थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी एवं उनके स्टाफ व्दारा गुम मोबाइल आवेदकों को सौंपे गए। गुम मोबाइल पाकर उनके धारकों व्दारा डूण्डासिवनी पुलिस का सहर्ष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।