Breaking News in Primes

कौशाम्बी: गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले इनामियाँ बदमाश से पुलिस मुठभेड़, बदमाश घायल, गिरफ्तार

0 68

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:

*थाना महेवाघाट अन्तर्गत गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले इनामियाँ बदमाश से पुलिस मुठभेड़, बदमाश घायल, गिरफ्तार*

*घटना का विवरण-*

कौशांबी पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता। थाना महेवाघाट क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में ₹15,000 के इनामी बदमाश रचित सरोज पुत्र छेदीलाल उर्फ छिद्दू निवासी मितवापुर थाना संदीपनघाट को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

यह वही बदमाश है जिसने 18 जुलाई 2025 को गल्ला व्यापारी श्री लालचंद केशरवानी से ₹20,000 की लूट की थी। उस समय पिपरी पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसका साथी धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी पहले ही पकड़ा जा चुका था, जबकि रचित सरोज फरार था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा रचित सरोज पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार निगरानी और खुफिया सूचना के बाद आज थाना महेवाघाट पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। खुद को बचाने के लिए रचित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस कार्रवाई ने न केवल व्यापारी लूटकांड का पर्दाफाश किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि कौशांबी पुलिस अपराधियों के लिए भय और जनता के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!