IAS दिनेश श्रीवास्तव को सौंपा गया खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संचालक के साथ अब एफडीए मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी भी संभालेंगे
IAS दिनेश श्रीवास्तव को सौंपा गया खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संचालक के साथ अब एफडीए मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी भी संभालेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ IAS अधिकारी श्री दिनेश श्रीवास्तव (बैच 2010) को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वे वर्तमान में संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मध्यप्रदेश के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA), मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
यह आदेश मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा क्रमांक ई-1/143/2025/5/एक के अंतर्गत दिनांक 06 अक्टूबर, 2025 को जारी किया गया। आदेश के अनुसार, यह पदस्थापना अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।
इस निर्णय को राज्य में स्वास्थ्य एवं औषधि नियंत्रण के क्षेत्र में समन्वय को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। श्री श्रीवास्तव को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और औषधि नियंत्रण के बीच समन्वित कार्यनीति के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, आदेश के तहत श्री दिनेश कुमार मौर्य (IAS 2012), जो कि वर्तमान में संयुक्त आयुक्त सह नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
यह आदेश मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन के हस्ताक्षर से जारी किया गया और इसे भारत सरकार के कार्मिक विभाग सहित संबंधित सभी विभागों को सूचनार्थ भेजा गया है।
प्रमुख बिंदु:
दिनेश श्रीवास्तव अब दोहरी जिम्मेदारी में: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण + एफडीए
दिनेश कुमार मौर्य को सामान्य प्रशासन विभाग में नई जिम्मेदारी
प्रशासनिक कार्यों में बेहतर समन्वय की दिशा में कदम