बाल अधिकार सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कसरावद के ताराचंद यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बाल अधिकार सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कसरावद के ताराचंद यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
शाला त्यागी और बालश्रमिक बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में दो दशकों से सक्रिय योगदान
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
शाला त्यागी,अप्रवेशी और बालश्रमिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के कार्य में लंबे समय से सक्रिय स्वयंसेवी संस्था बाल अधिकार सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कसरावद निवासी ताराचंद यादव को संयुक्त सचिव (नेशनल सेक्रेट्री) नियुक्त किया गया है।श्री यादव बीते 20 वर्षों से संस्था के साथ लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और उन्होंने शिक्षा से वंचित बच्चों को शाला से जोड़ने, बालश्रम रोकने तथा समाज में बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। समाजसेवियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री यादव की नियुक्ति से संस्था को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।