Breaking News in Primes

घोड़ाडोंगरी नगर में (आर एस एस ) का पथ संचलन, सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए स्वयंसेवक ।

0 4

बैतूल / घोड़ाडोंगरी / घोड़ाडोंगरी नगर में (आर एस एस ) का पथ संचलन, सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए स्वयंसेवक ।

घोड़ाडोंगरी / रविवार को घोड़ाडोंगरी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ),के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवको ने भाग लिया, जिन्होंने पूर्ण गणवेश में क़दमताल करते हुए अनुशासन का प्रर्दशन किया। यह कार्यक्रम संघ के 100 वे वर्ष पूर्ण होने का उत्सव था।

घोड़ाडोंगरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर घोड़ाड़ोंगरी नगर में रविवार को भव्य पथ संचलन निकाला गया, बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सतपुड़ा स्कूल मैदान प्रांगण पर शामिल हुए यहां पर ध्वज प्रणाम के साथ ही बौध्दिक का निर्वहन किया और क़दमताल करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। रास्ते में जगह-जगह सामाजिक संगठनों और शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया ।

अनुशासन और क़दमताल पथ संचलन की शुरुआत निर्धारित समय पर हुई, जिसमें स्वयंसेवको ने क़दम से क़दम मिलाकर चलनें का बेहतरीन अनुशासन दिखाया। यह पथ संचलन संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।जिसका उद्देश्य समाज में एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देना है। स्वयंसेवकों के पथ संचलन के दौरान स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों पर फूल बरसाए और उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने संघ के उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

शस्त्र पूजन और समापन संचलन से पहले स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया,जो संघ की परम्परा का एक अभिन्न अंग है।इसके बाद संचलन मुख्य मार्गों से होते
सतपुड़ा ग्राउंड पर समापन हुआ

सुरक्षा व्यवस्था – संचलन को देखते हुए घोड़ाडोंगरी पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई। आधा शहर रहा नो व्हीकल जोन चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!