चोपना में हुई बंगीय समाज की मिलन समारोह कार्यक्रम
बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में संचालित बंगीय हिंदु समाज संगठन द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भ्रातृ मिलाप सभा ग्राम आमडोह में संपन्न हुई जहां पुरे क्षेत्र से 600 से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की,असल में बंगाली हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी सामाजिक समरसता और एकता तथा संस्कृति को बचाए रखने के लिए एक समिति बनाई है जिसमें इस क्षेत्र के सभी 32 कैम्पों के आम जनता का भरा पुरा समर्थन मिल रहा है क्योंकि यह सामाजिक संस्था होने के कारण सभी राजनीतिक दलों, विभिन्न धार्मिक पंथों एवं सभी वर्णों का सम्मिश्रण देखा गया है। चूंकि शारदीय दुर्गा पूजा के समय बाहर काम कर रहे सभी साथियों की गांव में वापसी होती है इसलिए इस मौके पर बंगीय हिंदु समाज संगठन द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम को अंजाम दिया जाता है।
सर्व प्रथम परंपरा अनुसार भारत माता की छायाचित्र पर पुष्टाहार एवं द्वीप प्रज्वलित कर पुजा किया गया तत्पश्चात मंच पर समिति के अध्यक्ष श्री गंगाधर टिकेदार, कार्यस्थल गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री निर्मल मल्लिक जी मातृ शक्ति की ओर से श्रीमती स्मिता मंडल और बैतूल से पधारे भदोरिया जी को मंचासीन किया जाकर विशेष लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम शुरू किया गया।
मिटिंग में विभिन्न वक्ताओं ने अलग अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये जिनमें प्रमुख रूप से:-
*सचिव श्री सुभाष रंगदार जी भुमिका रखते हुए सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला, बंगाली समुदाय की एकता की जरूरत पर संरक्षक श्री संतोष बाईन जी ने बात रखी फिर संयोजक सुरेश सेन जी ने विगत एक वर्ष में समिति द्वारा किए गए पत्राचार अथवा कार्यवाही समस्याओं का निराकरण हेतु कोशिश और उपलब्धियों को सामने रखा इसी प्रकार, उपाध्यक्ष श्री अमित राजु दास जी, पवित्र बहादुर जी, नरेश विश्वास जी, जयराम मृधा जी तथा ने भी अपने विचार व्यक्त किये जबकि संचालन श्री निहार रंजन कराती जी ने किया। अविस्मरणीय विषय यह भी रहा कि बैतूल के पोलिटेकनिक कालेज के प्राध्यापक श्री भदोरिया जी ने भी विशेष अतिथि के रूप में भाषण देते हुए सभी को भावुक कर दिया क्योंकि वह बंगाली समुदाय के ना होते हुए भी स्वेच्छा से जिला मुख्यालय पर बंग भाषियों को बांग्ला भाषा पठन पाठन सिखा रहे हैं। आभार व्यक्त अमित जी ने किया।*
प्रेक्षकों का मानना है कि शासन के समक्ष बंगाली समाज ने एक नई कहानी गढ़ दी है हालांकि इस एरिया के लोग एकतरफा भाजपा को वोट देते आये हैं और इस कार्यक्रम में भी कहीं भी किसी ने सत्ताधारी पार्टी का विरोध नहीं किया है बल्कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और साथ ही बंग समिति में संयोजक सुरेश सेन ने सबको आश्वस्त किया कि विधानसभा में हमारी लोकप्रिय विधायक जी हमारी मांगों को जरूर रखेंगी जैसे पिछले कार्यकाल में सांसद जी ने लोकसभा में हमारी मांगों को उठाये थे। चूंकि इस समय देश के विभिन्न राज्यों में बंगाली समाज के लिए कुछ नया हितकारी परिणाम सामने आ रही है तो मुमकिन है कि यहां भी कुछ हासिल हो। मांगें वही पट्टा अर्थात भूस्वामित्व का स्थाई समाधान, मातृभाषा बांग्ला को पाठ्यक्रम में एक भाषा के रूप में शामिल करना तथा वांछित वर्णों को अनुसूचित जाति में शामिल करना शामिल है। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर जी से भी समिति का सुसंपर्क बना हुआ है जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त खंडेलवाल जी से भी समिति वाले मिल कर अपना पक्ष रख चुके हैं।