Breaking News in Primes

बड़ी खबर::मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ़ सिरप पर पूरी तरह बैन

देखिए 9 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई

0 738

बड़ी खबर::मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ़ सिरप पर पूरी तरह बैन

 

देखिए 9 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई

 

भोपाल। छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ़ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने राज्यभर में इस सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की।

 

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, “छिंदवाड़ा में हुई मासूम बच्चों की दुखद मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोल्ड्रिफ़ सिरप और कंपनी के अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

बताया जा रहा है कि यह सिरप तमिलनाडु की एक फार्मा कंपनी में तैयार किया गया था और इसमें संभावित ज़हरीले तत्वों की मिलावट की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सिरप की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

 

राज्यभर में अलर्ट – मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी

 

सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में दवाइयों की दुकानों और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर छापेमारी शुरू कर दी है। कोल्ड्रिफ़ सिरप के साथ-साथ कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स को भी जब्त किया जा रहा है।

 

मृतकों के परिजनों को सहायता और दोषियों को सज़ा का आश्वासन

 

सरकार ने मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही, केंद्र सरकार और ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज को भी इस मामले की जानकारी भेज दी गई है।

 

विशेष जांच टीम गठित

 

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एक उच्च स्तरीय विशेष जांच समिति बनाई गई है, जो सिरप के निर्माण, सप्लाई चैन और परीक्षण प्रक्रिया की गहराई से जांच करेगी। दोषी कंपनी के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

विशेष चेतावनी: यदि आपके पास कोल्ड्रिफ़ सिरप मौजूद है, तो उसका उपयोग न करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मेडिकल ऑफिस में इसकी सूचना दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!