Breaking News in Primes

बैंक खातों के जरिए धोखाधड़ी करने वाला गिरोह बेनकाब

0 12

बैंक खातों के जरिए धोखाधड़ी करने वाला गिरोह बेनकाब

 

रीवा के दो आरोपी अनूपपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

 

अनूपपुर।पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम तथा एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बैंक खातों के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में रीवा निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

 

शातिर ठगों ने निवेश का झांसा देकर की ठगी

 

अनूपपुर निवासी भास्कर बंजारे (उम्र 26 वर्ष) द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को सामतपुर तालाब के पास उसकी मुलाकात दो युवकों—कार्तिकेय पाण्डेय एवं योगेश मिश्रा (दोनों निवासी रीवा)—से हुई। दोनों ने खुद को होटल एन.के. (बस स्टैंड के समीप) में ठहरा हुआ बताया और भास्कर को ‘बैंक खातों के माध्यम से मनी इनवेस्टमेंट’ में भारी मुनाफे का लालच दिया।

ठगों की बातों में आकर भास्कर ने अपना यूनियन बैंक, अनूपपुर का खाता विवरण साझा कर दिया, जिसके बाद उसके खाते में ₹97,500 ट्रांसफर हुए। आरोपियों ने यह राशि भास्कर से निकलवाकर अपने कब्जे में ले ली और अतिरिक्त ₹10,000 नकद भी यह कहकर ले लिए कि भविष्य में और लाभ मिलेगा।

इसी प्रकार की धोखाधड़ी पिपरिया निवासी विकास पटेल के साथ भी की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई सुनियोजित गिरोह है।

 

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 

प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 476/2025, धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी अरविन्द जैन के नेतृत्व में गठित टीम—उप निरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार—ने होटल एन.के. से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: योगेश मिश्रा, पिता: नागेन्द्र मिश्रा (उम्र 21 वर्ष), निवासी शारदापुरम, थाना समान, जिला रीवा कार्तिकेय पाण्डेय, पिता: ओमप्रकाश पाण्डेय (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम वैकुण्ठपुर, थाना सिरमौर, जिला रीवा

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और ₹10,000 की धोखाधड़ी से अर्जित नकदी बरामद की है। मामले की कड़ी पकड़ने हेतु कोतवाली पुलिस टीम को इंदौर भी रवाना किया गया है।

 

पुलिस की जनता से अपील जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

 

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने आम नागरिकों को सचेत करते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा:

किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिए गए निवेश के प्रलोभन में आकर अपने बैंक खाते की जानकारी साझा न करें। किसी अन्य को अपने खाते का उपयोग करने देना कानूनन अपराध की श्रेणी में आ सकता है, और आप स्वयं भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!