बड़ी खबर::दशहरे से पहले ही ‘रावण दहन’!
नशे में धुत युवक-युवती ने बाग मुगालिया में समय से पहले ही रावण को फूंक डाला, कार से हुए फरार
बड़ी खबर::दशहरे से पहले ही ‘रावण दहन’!
नशे में धुत युवक-युवती ने बाग मुगालिया में समय से पहले ही रावण को फूंक डाला, कार से हुए फरार
भोपाल। राजधानी के बाग मुगालिया इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दशहरे से ठीक पहले आज सुबह 6 बजे एक युवक और युवती ने आयोजन स्थल पर खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी और वहां से कार में सवार होकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुतला आज शाम को दशहरे के मौके पर दहन के लिए तैयार किया गया था, लेकिन कुछ ‘शरारती तत्वों’ ने पूरी व्यवस्था पर पानी फेरते हुए समय से पहले ही उसका दहन कर दिया।
चश्मदीद बोले – नशे में थे दोनों
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक युवक और युवती नशे की हालत में थे। दोनों कार से आए और बिना किसी से कुछ कहे सीधे रावण के पुतले के पास पहुंचे। देखते ही देखते उन्होंने आग लगा दी और तेजी से गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
समिति ने दी पुलिस को सूचना
आयोजन समिति ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आयोजन स्थल पर लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
कई महीने की मेहनत पर फिरा पानी
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। बच्चों और स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह था। लेकिन इस घटना से सभी बेहद आहत हैं।
हमने सोचा भी नहीं था कि कोई ऐसा कर सकता है। यह सिर्फ रावण नहीं जला, हमारे उत्सव की भावना भी जली है। समिति सदस्य, बाग मुगालिया दशहरा आयोजन समिति
पुलिस कर रही जांच
थाना बागसेवनिया पुलिस ने अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पहचानकर हिरासत में लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना में प्रयुक्त कार की नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं दिख रही थी।
देखिए video
विशेष जानकारी:
घटना का समय: सुबह 6:00 बजे
घटना स्थल: दशहरा मैदान, बाग मुगालिया
संदिग्ध: एक युवक और एक युवती
वाहन: लाल रंग की कार (संभवत: प्राइवेट)
आरोप: सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, धार्मिक भावना को ठेस