आदिवासी परिवार पर संकट की गिरी गाज।आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 21 बकरियों की मृत्यु।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
इंद्रदेव के प्रकोप के कहर के कारण आज एक और कोल समुदाय के आदिवासी परिवार पर संकट की गाज गिरी है इस गरीब परिवार के 21 बकरियों की मृत्यु आकाशीय बिजली के चपेट में आने के कारण हो गई है। जो आदिवासी गरीब परिवार की रोजी-रोटी व जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक सहारा बनी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकहरा निवासी शंभू कोल की 21 बकरियों की मृत्यु उसे समय हो गई घर से कुछ भी दूरी पर उन्हें चराने के लिए ले गए थे हल्की बारिश होने के कारण बकरियां बांस के झाड़ के नीचे एक साथ खड़ी हुई थी तभी तेज तड़कन के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से 21 बकरियों की मृत्यु हो गई। अब गरीब आदिवासी परिवार पर जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक संकट छा गया है देखना होगा कि अब इसके सहयोग के लिए किसका हाथ आगे बढ़ता है। ताकि है सुगमता पूर्वक अपनी हुई हांनि को प्राप्त कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उक्त खबर का प्रकाशन मिली सूचना के आधार पर किया जा रहा है। गलत सूचना के लिए अपना वेव पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा।