*ऑन लाईन सट्टा कारोबार में संलिप्त 3 आरोपियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमरन में जुआ सट्टा का कारोबार चोरी छिपे चल रहा है जिसके विरुद्व प्रभावी कानूनी कार्यवाही करनें के लिये जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये थे इसी में भवानीमण्ड़ी थाना पर गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करनें के लिये अभियान चलाया जा रहा है।
पुनि थानाधिकारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा नें जानकारी में बताया कि पुलिस अधिक्षक अमित कुमार बुड़ानिया एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं आरपीएस वृत अधिकारी प्रेम कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा दल गठित किया जाकर इसी में विशेष गठित टीम के द्वारा चोरी छुपे ऑन लाईन सट्टा चलानें वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धनराज, त्रिलोक चंद्र, हरिशंकर तीन लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
अभियान में आरक्षक चुरामन असुचना अधिकारी थाना भवानीमण्ड़ी नें आसुचना का संकलन कर बताया कि भवानीमण्ड़ी क्षेत्र में जुआ सट्टा का कारोबार चोरी छिपे चल रहा है ये सटोरिये अब अपनी दुकानों और घरों में बैठकर मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लिख रहे है। उक्त सूचना पर विशेष गठित दल के द्वारा कस्बा भवानीमण्ड़ी में संदिग्धों की तलाशी की गई जिसमें उक्त तीनों आरोपियों को ड़िटेन कर थाना भवानीमण्ड़ी पर एक एक से बारी बारी पूछताछ, तकनिकी एवं सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण गिरोह के रुप में उक्त कृत्य कारित करते है जिसको लेकर तीनों के खिलाफ अपराध धारा 112(2)बीएनएस 2023 में प्रकरण पंजिबद्व किया गया।
सराहनीय कार्य -ः पुनि थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा,स.उ.नि.पुष्पेन्द्र सिंह,प्र.आ.दिपेन्द्र सिंह,आर.सुरेन्द्र सिंह, ुरामन सिंह,रवि दुबे,विकास कुमार,रविन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो :- पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण*