Breaking News in Primes

उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा नवदुर्गा उत्सव का पर्व,देवी गीतों से गुंजायमान हो रहे दुर्गा पंडाल।

देवी मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का जन सैलाब, मन्नत मनाने दूर दराज से पहुंच रहे लोग।

0 95

उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा नवदुर्गा उत्सव का पर्व,देवी गीतों से गुंजायमान हो रहे दुर्गा पंडाल।

 

देवी मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का जन सैलाब, मन्नत मनाने दूर दराज से पहुंच रहे लोग।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

देश प्रदेश के साथ जिले में भी विगत 22 सितंबर से शारदेय नवरात्रि पर्व नवदुर्गा उत्सव के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा हैं एक ओर जहां दुर्गा पंडाल देवी गीत, भजन ,कीर्तन से गूंज रहा है वही देवी मंदिरों में आस्था का जन सैलाब उमड़ा देखा जा रहा है। जहां लोग मन्नत पूर्ण होने पर जमीन में लेट कर परिक्रमा करते हुए देवी के दर्शन करने दूर दराज से पहुंच रहे हैं वहीं मन्नत मनाने भी दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं जो विधिवत पूजा अर्चना कर मन्नत मना रहे हैं। वही दुर्गा पन्डालो में बड़े धूमधाम से उत्साह पूर्वक नित्य- नाट्य गीत- गानों, भजन कीर्तन , झांकियां के साज सज्जा के साथ देवी भक्त भक्ति भावना के साथ नवदुर्गा उत्सव मनाते देखें जा रहें हैं। इस अवसर पर यह भी देखा जा रहा है कि नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य भगवा एवं पीले रंग के ड्रेस में होते हैं जो दुर्गा पंडालों को और ही सोभाय मान कर रहा है। दुर्गा पंडालों में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के नित्य- नाट्य, भजन -कीर्तन की प्रस्तुति देते हुए अलग-अलग पकवानों के प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष का नवदुर्गा पर पूरे 11 दिन का है जहां विगत दिवस 30 सितंबर को अष्टमी के दिन देवी दुर्गा को अठमाई चढ़ाया जाकर महागौरी रुप की पूजा अर्चना की गई वही 1 अक्टूबर को नवमी पर्व पर देवी दुर्गा के नौवें रुप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना किया जाकर कन्या भोज के साथ भंडारा संपन्न कराया गया जहां दुर्गा पंडालो में दूर दराज से पहुंचे लोग प्रेम पूर्वक भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते देखे गए।

 

*नगर क्षेत्र मझौली में अव्यवस्था का आलम, पुलिस के हवाले छोड़ी गई शांति ,व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी*

 

नगर क्षेत्र मझौली में लगभग आधा सैकड़ा दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है जहां भक्तगण अव्यवस्था के साए में उत्साह पूर्वक दुर्गा उत्सव पर्व मना रहे हैं इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र के कुलदेवी मंदिर जो कि मझौली में मार्केट में स्थित है। यहां कई रूपों की देवी विराजमान है जो वरदान के रूप में क्षेत्र में विख्यात है जहां दूर दराज से हजारों की संख्या में प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन यहां पुलिस व्यवस्था के अलावा कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है लोग सुगमता से देवी का दर्शन कर मन्नत पूर्ण कर सके। नगर क्षेत्र में एक ओर जहां गंदगी का आलम है वही में मार्केट की रोड तालाब में तब्दील हो चुकी है जिस कारण लोग आसानी से एकाग्रचित मन से पूजा अर्चना तक नहीं कर पाते।

यहां की शांति व सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के हवाले छोड़ी गई है जिससे अव्यवस्था की दंश पुलिस प्रशासन को ही भुगतना पड़ रहा है। जहां पुलिस की तैनाती के साथ खुद थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा गस्ती में लगे हुए हैं जिस कारण यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन लोग परेशानियां और समस्याओं से जूझ रहे हैं।

 

*सीएमओ ने दिया आश्वासन*

 

हमारे ब्यूरो अरविंद सिंह द्वारा 30 सितंबर को रात्रि में लोगों की शिकायत पर पहुंच मझौली मार्केट की स्वच्छता व व्यवस्था का जयजा लिया गया जहां देखा गया कि मझौली मार्केट के रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं दिन में पानी भरा हुआ है वहीं से वाहनों का आवागमन होता है जिससे पानी और कीचड़ लोगों के ऊपर पर से सर तक पढ़ रहा है वही दुकानदारों की राखी सामग्री तथा खाद्य पदार्थ इस पानी और कीचड़ के कारण खराब हो रहे हैं। यहां तक की लोग दुर्गा मां की आरती पूजन तक भी ढंग से नहीं कर पाते। जिस को लेकर आज हमारे ब्यूरो अरविंद सिंह परिहार द्वारा फोन पर चर्चा कर तथा स्वयं मिल नवागत मुख नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली को समस्याओं से अवगत कराया गया है उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आज शाम तक मझौली मेन मार्केट रोड पर बने गड्ढों की पटरी कराया जाकर पानी और कीचड़ से निजात दिला दिया जाएगा। साथ ही कुछ दिनों में अन्य आवश्यक समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। अब देखना होगा की नवागत सीएमओ जो अभी हाल ही में नगर परिषद की कमान संभाले हैं कहां तक समस्याओं को दूर करने में सफल हो पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!