Breaking News in Primes

इनामी पिस्टल निर्माता मुड्डा सिंह गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व सामग्री जप्त

0 77

इनामी पिस्टल निर्माता मुड्डा सिंह गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व सामग्री जप्त

खंडवा, 30 सितंबर 2025। थाना पदमनगर पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी फरार आरोपी भोलू उर्फ मुड्डा सिंह सिकलीगर (32 वर्ष), निवासी ग्राम सिग्नूर, थाना गोगावा, जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 09 देशी कट्टे, 01 देशी पिस्टल तथा पिस्टल बनाने का सामान, जैसे कटर मशीन, ड्रील मशीन, हथौड़ा, संडासी आदि बरामद किए गए हैं। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है।

 

मुड्डा सिंह की गिरफ्तारी एक लंबे समय से पदमनगर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आरोपी के विरुद्ध खंडवा, इंदौर और खरगोन जिलों सहित विभिन्न राज्यों में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने ग्राम सिग्नूर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार निर्माण की पुष्टि की और उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

 

इससे पूर्व 24 जुलाई 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान पदमनगर पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो नियो से 647 नग पिस्टल बनाने के उपकरण बरामद किए थे, जिसमें मुड्डा सिंह का नाम सामने आया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण आर्य सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

 

मुड्डा सिंह के विरुद्ध अब तक 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को आर्म्स एक्ट और संगठित अपराध की धारा 111 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!