Breaking News in Primes

नशे को ना और जीवन को हा कहे इसी मुहिम के साथ ग्राम खेड़ीपुरा आया आगे

0 34

नशे को ना और जीवन को हा कहे इसी मुहिम के साथ ग्राम खेड़ीपुरा आया आगे

 

किल्लौद- आज ब्लॉक मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुक्सी रैयत के ग्राम खेड़ीपुरा के युवाओं, वरिष्ठजनों और प्रतिनिधियों ने आज मंगलवार किल्लौद जनसुवाई के दौरान नशा मुक्त संबंधित समस्या लेकर गए और कलेक्टर महोदय एवं थाना प्रभारी महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया, एडवोकेट सुनिल राठौड़ ने बताया की समाज के लिए एक नई मिसाल कायम करते हुए नशा मुक्ति की दिशा में हम सब ग्रामीण जन द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है साथ ही गांव की महिलाओं ने कहा कि नशा परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को कमजोर करता है। उन्होंने गांव को नशामुक्त बनाने की इस पहल का पूरा समर्थन दिया। गांव के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अब गांव में शराब सहित किसी भी प्रकार का नशा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

गांव की चौपाल पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नशे का सेवन या बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वे खुद नशे से दूर रहेंगे और अन्य लोगों को भी इसके नुकसान के बारे में जागरूक करेंगे। इसी के चलते ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मुहिम को सहयोग देते हुए गांव को पूर्ण रूप से नशा मुक्त घोषित किया जाए। ज्ञापन देते समय एडवोकेट सुनिल राठौड मायाराम

पवार, गजराज राठौड़,दिलीप पवार, जवाहर राठौड़, आधार राठौड, आदेश राठौड, मंसाराम पवार,भोलाराम राठौड,संतोष राठौड़, नेकसिंह राठौड़, मुकेश पवार, गोपाल राठौर, कमल पवार, लल्लू पवार एवं ग्राम बलियापुरा से संतोष राठौड़ (ठेकेदार), गबरू राठौड़ (भाजपा नेता), राजू चौहान, बबलू जाधव आदि सम्मिलित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!