*सद्भावना मंच ने शहीद भगत सिंह को याद किया।*
खंडवा, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर सद्भावना मंच द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन पर डीएसपी आनंद तोमर तथा डॉ ज च चौरे ने उन्हें भारत का सच्चा सपूत बताते हुए उनकी शौर्य गाथाओं का वर्णन किया। फांसी के समय अंतिम इच्छा रूप में फांसी के फंदे को चूमने की इच्छा जाहीर की। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,गणेश भावसार,सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार,डॉ ज च चौरे,डॉ एम एम कुरैशी,अर्जुन बुंदेला, त्रिलोक चौधरी,विष्णु अग्रवाल,राधेश्याम शाक्य,देवेंद्र जैन,निर्मल मंगवानी, सुभाष मीणा,योगेश गुजराती,अशोक पारवानीआदि मौजूद रहे।