खाद लेने किसानों ने लगाई अल सुबह से लाइन
खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने लगाया दो बार जाम
केंद्रीय कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने की दी चेतावनी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन जिले के बेगमगंज में अति वर्षा से जहां सोयाबीन आदि की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं या किसान बोवनी नहीं कर पाए ऐसे दर्जनों किसानों ने आगामी फसलों को लेकर खाद लेने के लिए वेयरहाउस में सुबह 4 बजे से लाइन लगाना शुरू किया लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हुई तब आक्रोशित किसानों ने मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले जाम में दर्जनों वाहन सड़क के दोनों और फंसे रहे। स्कूलों के बच्चों के पेपर समाप्त होने के बाद बच्चे जाम में फंसे रहे पालक अपने बच्चों को नहीं ले जा पाए ।तब कहीं जाकर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव तहसीलदार प्रमोद उईके सब इंस्पेक्टर आरके चौधरी संदीप पवार जितेंद्र रावत मो. शम्श आदि की समझाइश पर किसानों ने जाम समाप्त किया और वेयरहाउस पर टोकन लेने लाइनों में धक्का मुक्की करने लगे तब कुछ किसानों ने आक्रोशित होकर कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह तोमर को बुला भेजा। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा प्रकाश पटेल संजय राय रशीद मंसूरी गोविंद साहू ने पहुंचकर किसानों से बात की और खाद की स्थाई समस्या के समाधान को लेकर किसानों को साथ लेकर दोबारा सागर भोपाल मार्ग जाम कर दिया। दूसरी बार भी करीब 1 घंटे तक जाम चला इस दौरान किसान धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन करने लगे। एसडीएम सौरभ मिश्रा कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद चक्का जाम कर रहे किसानों के पास पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल पर बात कराई जिसमें यह हुआ के 3 दिन में जितना स्टॉक में खाद है उसके वितरण के उपरांत 8 दिन के अंदर 50 टन खाद उपलब्ध कराकर किसानों को वितरित की जाएगी तीन काउंटर चालू किए जाएंगे सोसायटियों के माध्यम से भी खाद का वितरण कराया जाएगा इस आश्वासन पर किसान मान गए और किसानों के साथ नेतृत्व कर रहे हैं कांग्रेसी नेताओं ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए धरना एवं जाम समाप्त किया कि यदि खाद की समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष समस्त किसान काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।