Breaking News in Primes

प्रशासन कर रहा था किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार?

0 20

प्रशासन कर रहा था किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार?

 

तालाब में तब्दील सड़क बनी राहगीरों के लिए खतरा, जनप्रतिनिधि पवन कुमार चीनी की पहल से मिला राहत का रास्ता

 

खबर का हुआ असर

 

ज्ञानेन्द्र पांडेय 7974034465

अनूपपुर।

शहडोल-अनूपपुर जिले के मध्य निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की वजह से श्रीवास्तव मोड़ से अमलाई-अनूपपुर मुख्य मार्ग वर्षों से अव्यवस्थित था। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य, भारी बारिश और प्रशासनिक लापरवाही ने इस सड़क को एक खतरनाक तालाब में तब्दील कर दिया था। लेकिन अब, समाजसेवी एवं नगर परिषद बरगवांअमलाई के पार्षद पवन कुमार चीनी की सतर्कता और दृढ़ प्रयासों से इस समस्या का समाधान निकलता दिख रहा है।

 

बारिश ने उघाड़ दी निर्माण कार्य की सच्चाई

 

जगह-जगह भरे पानी, कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढों ने इस मार्ग को आम राहगीरों के लिए “सड़क” नहीं बल्कि “संभावित दुर्घटना स्थल” बना दिया था। स्कूल जाते बच्चे, बुजुर्ग, एम्बुलेंस, दोपहिया वाहन चालकों तक को जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कीचड़ उनके घरों तक पहुंच रहा था, जिससे जनस्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा था।

 

पवन कुमार चीनी ने उठाई आवाज, प्रशासन हरकत में आया

 

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पार्षद पवन कुमार चीनी ने प्रशासन को चेताते हुए तत्काल सड़क सुधार कार्य की मांग की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था,

“यदि समय रहते इस तालाबनुमा सड़क का सुधार नहीं किया गया, तो किसी बड़ी सामाजिक दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।”

 

उनकी इस सक्रियता और जनहितैषी रुख का असर यह हुआ कि प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और ठेकेदार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। पोकलेन मशीन लगाकर गड्ढों को समतल किया गया और अस्थायी सड़क को दोबारा व्यवस्थित किया गया, जिससे आवागमन अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सुगम हो गया है।

 

समाज ने जताया आभार, कहा “ऐसे जनप्रतिनिधि ही हैं असली सेवक”

 

स्थानीय राहगीरों और नागरिकों ने पार्षद पवन कुमार चीनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में जब कई जनप्रतिनिधि केवल भाषणों तक सीमित हैं, वहीं पवन चीनी जैसे समाजसेवी वास्तव में लोगों की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता बनाते हैं। उन्होंने प्रशासन को समय रहते जगाया और संभावित बड़े हादसे से पहले ही समाधान सुनिश्चित किया।

 

मीडिया की भूमिका भी रही अहम

 

इस मुद्दे को जब “दैनिक विप्र एक्सप्रेस” जैसे जिम्मेदार समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो प्रशासन पर दबाव बना और कार्य में तेजी आई। इससे एक बार फिर यह सिद्ध हुआ कि जनप्रतिनिधि, मीडिया और जागरूक समाज मिलकर बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं

एक अस्थायी सड़क, जो भारी वाहनों और बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो चुकी थी, अब फिर से आवागमन के योग्य बन चुकी है। यह न केवल एक जनप्रतिनिधि की सतर्कता का परिणाम है, बल्कि प्रशासन को समय रहते चेताने और मीडिया के माध्यम से जनता की आवाज उठाने का प्रभाव भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!